पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, एक मई (ए) जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।.

पुलिस ने बताया कि घटना के समय बाइक चला रहा जगदीश प्रसाद शर्मा (48), शालिनी अग्रवाल (23) नामक युवती को जामडोली से गांधी नगर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। उन्होंने बताया कि बर्फ खाना चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये।.थानाधिकारी (दुर्घटना थाना पूर्व) धनराज ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिये सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल शालिनी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

धनराज ने बताया कि मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp