पिकअप वैन और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई: 15 सितंबर (ए) महाराष्ट्र के धुले जिले में रविवार को एक वैन और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह शिंदखेड़ा तालुका के दासवेल फाटा में हुआ।उन्होंने बताया कि एक वैन के एक कार से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय वैन का चालक नशे में था, उसे मामूली चोटें आईं हैं।

उन्होंने बताया कि नरदाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp