पीएम मोदी ने दी लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन की बधाई

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,08 नवम्बर एएनएस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन की बधाई दी है और कहा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं।

मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

इसके अलावा भी कई नेताओं ने आडवाणी को बधाई दी। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया- जनसंघ, भाजपा के महान नेता एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी जुग जुग जिएं, स्वस्थ रहें। उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

FacebookTwitterWhatsapp