Site icon Asian News Service

पीडीपी नेता नईम अख्तर हिरासत से रिहा

Spread the love

श्रीनगर, 17 सितंबर (ए) पीडीपी नेता एवं पूर्व मंत्री नईम अख्तर ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने 407 दिन हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

पीडीपी नेता ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘407 दिन हिरासत में रखने के बाद मुझे सूचित किया गया कि मैं घूमने के लिए आजाद हूं। हमारी जमीन पर बड़ी त्रासदियों को अंजाम देने के बाद छोटी-मोटी दया करने के लिए शासकों का धन्यवाद।’’

अख्तर पूर्ववर्ती राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत उन कई नेताओं में शामिल थे, जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र के फैसले की पूर्व संध्या पर हिरासत में रखा गया था।

अख्तर को पहले डल झील के किनारे होटल में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें एक सरकारी अतिथि गृह में रखा गया था। बाद में, उनके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे इस साल जून में रद्द कर दिया गया।

हालांकि अख्तर समेत कई नेताओं को उनके आवासों में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें नजरबंद रखा गया था।

Exit mobile version