Site icon Asian News Service

पुडुचेरी में कोरोना वारयरस के 54 नये मामले

Spread the love

पुडुचेरी, 20 नवंबर (ए) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये हैं । हालांकि पिछले 24 घंटे में संघ शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है । स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बयान जारी कर बताया कि 3468 नमूनों की जांच के बाद 54 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 36,585 हो गयी है । दो संक्र​मितों को तमिलनाडु स्थानांतरित कर दिया गया है ।

कुमार ने बताया कि यहां 621 संक्रमित उपचाराधीन हैं जबकि अब तक कुल 35,355 संक्रमित सफल उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

निदेशक ने बताया कि शुक्रवार को सुबह दस बजे तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 609 है ।

उन्होंने बताया कि 54 नये मामलों में से 43 पुडुचेरी क्षेत्र से हैं जबकि कराईकल से दो और माहे क्षेत्र से नौ मामले सामने आये हैं ।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 101 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । केंद्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर एवं संक्रमण मुक्त होने की दर क्रमश: 1.66 प्रतिशत एवं 96.64 प्रतिशत है ।

Exit mobile version