Site icon Asian News Service

पुडुचेरी में कोविड-19 के तीन नए मामले आए

Spread the love

पुडुचेरी, छह जून (ए) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,898 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि 257 नमूनों की जांच के बाद तीन मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41 है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार को सुबह 10 बजे तक तीन मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,63,895 हो गई है।

श्रीरामुलु ने कहा कि पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के चार क्षेत्रों में से किसी में भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 1,962 पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 22,59,024 नमूनों की जांच की है और उनमें से 19,03,864 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमशः 1.18 प्रतिशत और 98.79 प्रतिशत रही।

निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 17,11,973 खुराकें दी हैं, जिनमें 9,67,688 लोगों को पहली खुराक, 7,20,686 लोगों को दूसरी खुराक और 24,616 लोगों को एहतियाती (बूस्टर) खुराक शामिल है।

Exit mobile version