पुरी स्टेशन डिपो में ट्रेन की बोगी में आग लगी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भुवनेश्वर, 14 नवंबर (ए) ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन डिपो में ट्रेन की एक बोगी में मंगलवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।.यह घटना अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे तब हुई जब एसी बोगी सर्विस के लिए डिपो में खड़ी थी।

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने कहा कि बोगी के निचले हिस्से में लगी आग आधा घंटे के अंदर बुझा दी गई।

अधिकारी ने बताया कि आग से बोगी का केवल निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और आशंका है कि आग ‘शॉर्ट-सर्किट’ की वजह से लगी होगी।

उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण उचित जांच के बाद पता चल पाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp