पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर, छह नवंबर (ए) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात से जारी एक मुठभेड़ में एक आतकंवादी मारा गया और एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले के लालपोरा इलाके में घेराव करके तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया तथा अभियान अभी जारी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp