पुलिसकर्मी की गोली से घायल व्यक्ति की मौत, हत्या का मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे, 24 अक्टूबर (ए) मुंबई पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के एक सदस्य द्वारा की गई गोलीबारी में घायल दो लोगों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

ठाणे जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने बताया कि मृतक की पहचान अजीज असलम सैय्यद (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर की रात विरार के रहने वाले सैय्यद अपने रिश्ते के भाई फिरोज शेख (27) के साथ दोपहिया वाहन पर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर की ओर जा रहे थे कि तभी ठाणे जिले के मेंडे गांव के समीप एक व्यक्ति ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे वे घायल हो गए।.

Facebook
Twitter
Whatsapp