पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ 27 जुलाई को घण्टाघर चौक से जुलूस निकाल पत्रकार सौंपेंगे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बहराइच,26 जुलाई (ए)।शहर के पुराने स्टेट बैंक काम्पलेक्स में एक प्रतिष्ठान पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास्तव वीरू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।जिसमे जिले के वरिष्ठ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार सलीम सिद्दीकी के विरूद्ध पुलिसिया उत्पीड़न की निन्दा की गई।बैठक मे तय किया गया कि आगामी 27 जुलाई को सभी पत्रकार संगठन एक जुट होकर नगर के घन्टाघर चौक से जुलूस निकाल कर पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन देकर न्याय की मांग करेंगे।मालूम हो कि इससे पहले भी यूनियन के लोगो ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया था।ज्ञात हो कि नगर के नानपारा बाईपास मोड़ पर जमील अहमद आदि का पुराने वरासत मे प्राप्त प्लाट है।जिस पर वह लोग निर्माण करा रहे थे।जिसे रोका गया और फिर मुददई रूमी की तहरीर पर जमील अहमद समेत एक दर्जन से अधिक लोगो पर नगर कोतवाली मे मु अ स 222/21 धारा 419,420,467,468 व 471 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और इसका मुख्य अभियुक्त सलीम सिद्दीकी को बनाया गया।जो किसी साजिशन का हिस्सा लगती है।पत्रकार यूनियन की इस बैठक मे वीरेन्द्र श्रीवास्तव,हेमन्त मिश्रा,संजय मिश्रा,प्रभंजन शुक्ला, अजीम बेग,अनीस सिद्दीकी, अजय त्रिपाठी, शारिक रईस व अतहर मेहदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

FacebookTwitterWhatsapp