पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर,05 नवम्बर (ए)। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में दो अंतर जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बंध में शनिवार शाम जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा भगत सिंह तिराहे पर शनिवार भोर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो अपराधी सत्तीमाई तिराहे के पास घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन से पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। सूचना पर जोगापुर नहर पुलिया के पास पुलिस आता देख संदिग्ध मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जोगापुर नहर पुलिया क्रास कर सराय कालीदास की तरफ तेजी से मुड़कर भागे कि कुछ दूरी पर बाइक से असंतुलित होकर गिर गए। पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे तथा आत्मसमर्पण करने हेतु कहने के बाद भी पीछे मुड़कर अपने अवैध असलहों से पुलिस बल पर गोली चलाने लगे। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पर बांयी तरफ सीने पर गोली लगी जिससे बाल-बाल बचते हुए पुनः बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु बोला। किन्तु बदमाश फिर से फायरिंग करते हुए भागने लगे ।आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ तथा उनि शिवभंजन प्रसाद द्वारा दो राउण्ड फायर किया गया। एक बदमाश के चिल्लाने की आवाज आयी तथा एक बदमाश भागने लगा। भागे बदमाश की घेराबन्दी के लिए दूसरी पुलिस टीम आगे बढ़ी। मौके से पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा दूसरे बदमाश को कुछ दूरी पर तमन्चा के साथ हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्व0 लालजी पटेल निवासी ग्राम चकिया धम्मौर थाना बहरिया प्रयागराज तथा राजेश कुमार गौतम पुत्र स्व0 लालता प्रसाद गौतम निवासी सैफखानपुर थाना बहरिया द्वारा 23-24 अक्टूबर को मृतक जिलाजीत जैसवार निवासी आशापुर सिरौली थाना रामपुर के हत्या से सम्बन्धित अभियोग के सम्बन्ध मे सीसीटीवी फुटेज तथा प्रकाश में आये अभियुक्तगण द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों कुख्यात अपराधी हैं। ये लोग हत्या, लूट और जहरखुरानी करके लोगों को लूटने का कार्य करते हैं।

FacebookTwitterWhatsapp