पृथकवास केंद्र से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बिजनौर, नौ अक्टूबर (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे पृथकवास केंद्र से फरार हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार ग्राम खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली के विनय को नगीना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्होंने कहा कि जेल में कोविड-19 से ग्रस्त होने पर 25 सितंबर को उसे स्वाहेड़ी पृथकवास केंद्र भेजा गया था।

सिंह ने बताया कि वहां से 30 सितंबर को दरवाजा तोड़कर विनय फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को उसे 315 बोर के एक तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

FacebookTwitterWhatsapp