पेड़ से कार टकराई, पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चों समेत छह अन्य घायल

उत्तर प्रदेश हरदोई
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हरदोई (उप्र) 28 अप्रैल (ए) हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली थाना इलाके में बिल्हौर कटरा राजमार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार: सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पशु के सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार रहीस खान (65) व उसका बेटा शाकिब (45) की मृत्यु हो गई।पुलिस ने बताया कि इसके अलावा इसी परिवार के शरीफ खान (35), शाकिब की पत्नी मैसर खान (43), नूही (32), हकीम (आठ), रुमाना (नौ) तथा शिज़ा (एक) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय, हरदोई रेफर कर दिया गया है. 

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का उपचार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Facebook
Twitter
Whatsapp