पेड़ से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सुलतानपुर (उप्र) 22 जून (ए) सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के पास में एक महिला को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराए: जिससे उनकी मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक बहरी गांव के अमित निषाद (23) एवं कृष्णा (21) शुक्रवार को अपनी बुआ के घर होलेपुर गांव गए थे और जब दोनों घर वापस लौट रहे थे तब बिरसिंहपुर-हालापुर मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक महिला आ गई।पुलिस के अनुसार उस महिला को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवक को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर ले जाने की सलाह दी जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी ।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि घायलों को अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनके अनुसार शवों का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद दोनों युवकों अंतिम संस्कार किया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp