Site icon Asian News Service

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले काम किए: नड्डा

Spread the love

जयपुर, 24 फरवरी (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए जाते रहे हैं, लेकिन उनके लिए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये।.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों के साथ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की है।.नड्डा हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित ‘‘किसान संगत अभिनंदन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘देश के अन्नदाता किसान के साथ कैसे लंबे समय से छल हुआ है…लंबे समय तक बहुत से लोग अपने आप को किसान नेता के रूप में स्थापित करने में लगे रहे। किसानों के लिए बड़े-बड़े नारे जरूर दिए गए, लेकिन किसान की तकलीफ समझकर उनके हित में सही मायने में किसी ने काम किया है, तो वह हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’’

नड्डा ने कहा कि आज 11.78 करोड़ किसान ‘किसान सम्मान निधि’ से जुड़े हैं और इनमें से 77 लाख किसान राजस्थान के हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत हर साल देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को छह-छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है और अब तक 12 किस्तों में लगभग सवा दो लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे गये हैं।

‘किसान मानधन योजना’ का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि क्या कभी किसी किसान ने सोचा था कि उन्हें भी पेंशन मिलेगी? किसानों को मासिक पेंशन देने की व्यवस्था नरेन्द्र मोदी सरकार ने की है। इस योजना से देश के लगभग 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ वर्ष 2014 में कृषि का आम बजट महज 25 हजार करोड़ रुपये के आसपास था, लेकिन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में कृषि बजट लगभग चार गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए लगभग 93,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि जहां अच्छा दाम मिले वहां किसान अपनी फसल बेच सके, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

देश के लिए सिख गुरुओं व सिखों के योगदान को याद करते हुए नड्डा ने कहा,‘‘हमारे सिख गुरुओं ने… हमारे सिख भाइयों ने जितना काम देश और देश की रक्षा के लिए किया है उसे देश कदापि नहीं भुला सकता है… लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी जी के अलावा सभी राजनीतिक दलों ने सिख भाइयों के साथ हमेशा राजनीति की।’’

Exit mobile version