प्रयागराज में कोरोना से 74 व्यक्ति संक्रमित

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश जिले के प्रयागराज में सोमवार को 74 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 26,608 पहुंच गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि सोमवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 16 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई और अभी तक 6,357 व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

डाक्टर सहाय ने बताया कि सोमवार को 74 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 19,029 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि यहां अब तक कोविड-19 से 343 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

FacebookTwitterWhatsapp