Site icon Asian News Service

प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से हुई मौतो के मामले में जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित

Spread the love


प्रयागराज, 21 नवम्बर एएनएस। यूपी के प्रयागराज जिले की फूलपुर तहसील में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिला आबकारी अधिकारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खुद मामले को संज्ञान में लेने के बाद आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की। इस बारे में जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल, फूलपुर के आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सहित एक अन्य सिपाही को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जिले में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। शासन की ओर से मिले निर्देश के क्रम में पूरे जिले में अगले 15 दिनों तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में जिले की सीमाओं पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग की जाएगी। प्रतापगढ़ और जमुनापार के इलाकों में अभियान तेज किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में इन दोनों क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब आने की शिकायतें सामने आईं ।

Exit mobile version