चंदौली (उप्र): 13 नवंबर (ए)
चकिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि युवक-युवती में दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, शादी के लिए परिवारों की रजामंदी न मिलने के कारण दोनों ने आज सुबह यह आत्मघाती कदम उठा लिया।उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पहले चकिया स्थित जिला संयुक्त अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां युवती ने उपचार के दौरान कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि जहर खाने वाले युवक की पहचान चकिया कोतवाली थाना क्षेत्र के ही दीरेहु निवासी राज सोनकर (19) के रूप में हुई है। वहीं मृत युवती भी इसी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 कबीर नगर की रहने वाली थी और उसकी उम्र करीब 16 साल थी।
उन्होंने यह भी बताया कि युवक अपने इसी प्रेम संबंध को लेकर कुछ वर्ष पहले युवती को भगा भी ले गया था जिसके बाद उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।