प.बंगाल : हावड़ा में कपड़ा बाजार अग्निकांड मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता, आठ अगस्त (ए) पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​ने पूर्वी भारत के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक मंगला हाट में आग लगने की घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को सोमवार रात को हावड़ा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।.सीआईडी अधिकारी ने कहा सबूतों में स्पष्ट रूप से (आग में) उसकी संलिप्तता दिखाई देती है और उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

20 जुलाई की रात को हावड़ा जिले के मंगला हाट में भीषण आग लग गयी थी।

बाजार में कपड़े की कई थोक और खुदरा दुकानें जलकर राख हो गईं। कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नुकसान पहुँचाने के लिए यह आग लगाई गयी थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया था और घोषणा की थी कि आपराधिक जांच विभाग घटना की जांच करेगा।

FacebookTwitterWhatsapp