फरीदाबाद में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (ए) हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अति वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बतााया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाश कुलभूषण उर्फ कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को गुप्त सूत्रों ने सूचना दी थी कि कुलभूषण उर्फ कुल्लू सूरजकुंड क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और जब उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो वह पुलिस पर गोलीबारी करने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

FacebookTwitterWhatsapp