Site icon Asian News Service

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बनी महिला गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,22 दिसम्बर एएनएस । पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शादियाबाद थाने के हंसराजपुर पुलिस चौकी पुलिस द्वारा एक वर्ष से फरार वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्ता मुकदमा अपराध संख्या 8/2020 धारा 419,420,467,468 भा.द.वि. थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की वांछित रही।
अभियुक्ता रिन्कू सिंह पत्नी तारेन सिंह निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को सौरी मोड़ थाना शादियाबाद से गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातव्य है कि अभियुक्ता रिन्कू सिंह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिक विद्यालय अड़िला में सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्त थी। प्रमाण पत्रो के सत्यापन में फर्जी पाये जाने पर उनके चयन को निरस्त कर इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्ता लगभग एक वर्ष से आस पास के विभिन्न क्षेत्रों मे लुक छिपकर रह रही थी ।
वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार चौधरी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद,कान्स्टेबल लखपति राम चौकी हंसराजपुर तथा महिला कान्स्टेबल अंजली व प्रीति सिंह थाना शादियाबाद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version