Site icon Asian News Service

फिटनेस वॉक के दौरान एक वनकर्मी की मौत

Spread the love

हाफलोंग, नौ नवंबर (ए) असम के दीमा हसाओ जिले में मंगलवार को सेवा फिटनेस वॉक के दौरान वन विभाग के एक कर्मी की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि बिजेश थाओसेन (37) की मौत हो गयी जो हाफलोग में वनकर्मी-1 के रूप में तैनात थे। यह वॉक अग्रिम वनकर्मियों के तीन चरण वाले फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा था।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अभ्यास के दौरान वनकर्मियों को दो घंटे में सात किलोमीटर चलना था लेकिन थाओसेन मात्र 100 मीटर चलने के बाद ही बेहोश हेा गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ उस फिटनेस वाक के दौरान मौके पर अर्धचिकित्सा कर्मी एवं एंबुलेंस थे। थाओसेन पर तत्काल ध्यान दिया गया और उन्हें हाफलोंग सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ’’

अधिकारी के मुताबिक डाक्टरों को संदेह है कि थाओसेन की मौत हृदयगति रूकने से हुई यद्यपि पोस्टमार्टम के बाद ही सटीक वजह सामने आ पाएगी।

Exit mobile version