फिरोजाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर एएनएस। यूपी के फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर मनचलों ने शुक्रवार देर रात एक छात्रा की घर में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए । पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार  थाना रसूलपुर के प्रेम नगर निवासी छात्रा ईशू चक (16) माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल की 11वीं की छात्रा थी। स्कूल जाते समय उसके साथ कुछ मनचले छेड़छाड़ करते थे। इसका उसने विरोध किया था। शुक्रवार की देर रात मौका पाकर आरोपी अपने साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंचा। आरोपियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के लिए घर का दरवाजा तोड़ा और सोती हुई छात्रा पर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। 
छात्रा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। परिवार में घटना को लेकर कोहराम मच गया। देर रात अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। थाना रसूलपुर में तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम को भिजवाया। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि छात्रा की गोली मारकर हत्या की है। पिता ने तीन हमलावरों का नाम बताया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन टीमों को बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।
– 

FacebookTwitterWhatsapp