बंगाल में अंतरराष्ट्रीय बस से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त, दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बनगांव (पश्चिम बंगाल), नौ मई (ए) अगरतला से बांग्लादेश के रास्ते आ रही एक अंतरराष्ट्रीय बस से साढ़े चार करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को भारत और बांग्लादेश सीमा पर स्थित पेट्रापोल में वाहन जांच अभियान के दौरान जब्ती की गई और बस चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।.उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को निर्धारित दौरे से पहले राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp