बंगाल में बम धमाके में छह घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

कोलकाता, छह मार्च (ए) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोग उस समय घायल हो गये जब वे कथित रूप से बम बना रहे थे । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोसाबा इलाके में एक घर में शुक्रवार रात हुयी ।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वे एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं । उन्होंने बताया कि उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायलों के परिजनों ने दावा किया कि सभी छह घायल भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर उस समय हमला किया जब वे लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम उनके परिजनों के दावे से अवगत हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि वे लोग बम बना रहे थे जब विस्फोट हुआ । हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं ।’’

Facebook
Twitter
Whatsapp