बंगाल में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

माल्दा (पश्चिम बंगाल), 30 नवम्बर (ए) पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक मोटरसाइकिल के एक चार-पहिया वाहन से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों की उम्र 18 से 20 साल के बीच थी और सभी नशे में थे।

अधिकारी ने बताया कि गाजोल पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल की एसयूवी से टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोग गाड़ी वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ही मोटरसाइकिल से गिरे तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘‘मृत लाया’’ घोषित कर दिया।

FacebookTwitterWhatsapp