बंदूक की दुकान में विस्फोट होने पर दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर: 11 जून (ए) राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को बंदूकों की एक दुकान में विस्फोट होने पर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लाइसेंसधारी बंदूक एवं गोली आदि बेचने की एक दुकान में यह हादसा हुआ। उनके अनुसार यह दुकान दो मंजिला छोटी इमारत की पहली मंजिल पर स्थित थी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट पहली मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर हुआ जिसमें दुकान के मालिक राजेंद्र और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि राजेंद्र का क्षत-विक्षत शरीर करीब 30 फीट दूर सड़क पर जा गिरा।

गोयल ने बताया, ‘‘विस्फोट के बाद कई कारतूस सीढ़ियों के पास बिखरे हुए पाये गये। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है । एफएसएल की एक टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर पहुंच गई है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मरने वाले दूसरे युवक की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ। उसके मुताबिक यह एक अकेली इमारत थी जिसके अगल-बगल कोई अन्य भवन नहीं था।

blob:https://hindi.theprint.in/eff5fdfa-a7b2-4a8b-8839-f584158d1805

FacebookTwitterWhatsapp