प्रतापगढ़ (उप्र): 20 मई (ए)।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के रूहट्टा मोहल्ले में मंगलवार शाम राजेश लखमानी की बेकरी पर मोटरसाइकिल से तीन नक़ाबपोश बदमाश पहुंचे और गुटखा मांगने के बहाने दुकान में घुस गए और तमंचे के बल पर डरा धमका कर गल्ले में रखे 30,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।