बरेली के जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बरेली , पांच सितंबर (एएनएस )। यूपी के बरेली जिले के जिलाधिकारी नितीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई थी।

बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी संक्रमित पाए गए हैं।

शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। नगर निगम की टीम ने उनके कैंप कार्यालय और बंगले को रोगाणुमुक्त किया है।

वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लक्षण प्रतीत होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमें वह संक्रमित पाए गए।

उन्होंने अपील की कि पिछले दिनों जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच अवश्य करा लें।

इससे पूर्व, बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं

FacebookTwitterWhatsapp