बरेली में डबल डेकर बस पलटी, 25 लोग घायल

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बरेली(उत्तर प्रदेश), 13 फरवरी (ए) बरेली शहर के पास एक डबल डेकर बस के शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण अचानक पलट कर खाई में गिर जाने से उसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए।

बस में कुल 80 यात्री सवार थे।

बरेली के सीबीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। यह घने कोहरे के कारण अटा-बीबियापुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।

हादसे के वक्त राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और 12 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

कुमार ने बताया कि 25 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया 

FacebookTwitterWhatsapp