बलिया में भी दशहरा के मौके पर रावण की पूजा हुई

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया, 26 अक्‍टूबर (एएनएस )। देश भर में जहां असत्‍य पर सत्‍य की विजय का प्रतीक दशहरा रविवार को धूमधाम से मनाया गया वहीं बलिया जिले के बांसडीह कस्‍बे में एक संगठन ने रावण की पूजा की।

अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा ने लंकाधिपति रावण की पूजा कर दशहरा पर्व मनाया। अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा के जिलाध्‍यक्ष अरविंद कुमार ने सोमवार को इस कार्यक्रम का वीडियो जारी किया। जारी वीडियो में महासभा के सदस्‍य व पदाधिकारी ‘जय लंकेश’, ‘जय रावण’ और ‘महाराजा रावण की जय’ आदि नारों का उद्घोष कर रहे हैं।

कुमार ने विश्‍वविद्यालयों में रावण संहिता पढ़ाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि रावण एक महान विद्वान होने के साथ ही वैज्ञानिक और दार्शनिक थे, इसलिए उन पर शोध होना चाहिए।

FacebookTwitterWhatsapp