Site icon Asian News Service

बलिया में विषाक्त चाउमीन खाने से दो बच्चों की मौत

Spread the love

बलिया, चार दिसंबर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के नरही ग्राम में कथित रूप से विषाक्त चाउमीन का सेवन करने से एक बच्ची एवं किशोरी की मौत हो गयी तथा तथा पांच अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है । स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिनन्दन ने बताया कि नरही ग्राम में मगई नदी के किनारे गत 2 दिसम्बर को मेला लगा था । इस मेले में लोगों ने एक दुकान पर विषाक्त चाउमीन का सेवन कर लिया, जिसमें बृहस्पतिवार देर रात महिमा (7) एवं प्रिया राय (14) की मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि जबकि रिशु (8) एवं उसकी दो बहनें रिया और रिद्धि, आयुष पांडेय (4) , राज पांडेय (6) का उपचार जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । उन्होंने बताया कि ये बच्चे मेले में बुधवार की शाम गए थे ।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह इन बच्चों ने बारी बारी पेट दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हिें उल्टियां होने लगीं । बच्चों को परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले गए, जहाँ बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय बलिया के लिए भेज दिया गया ।

Exit mobile version