बस की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


प्रतापगढ़, छह सितंबर (एएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में रविवार की सुबह एक ट्रक के खड़ी बस से जा टकराने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार के नवादा से मजदूरों को लेकर राजस्थान जा रही एक बस हथिगवां क्षेत्र में वाराणसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह करीब तीन बजे कुछ यात्रियों की लघु शंका निवारण के लिए रोकी गई थी।

उन्होंने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी तो वह आगे बढ़ गई और उसने शौच के लिए जा रही रीना देवी (20) और उसकी सास चमेली देवी (50) को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

FacebookTwitterWhatsapp