बस प्लेटफॉर्म से जा टकराई,2 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), छह नवंबर (ए) विजयवाड़ा के बस टर्मिनस पर सोमवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस के प्लेटफॉर्म से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।.

एक अधिकारी ने बताया कि घटना आज सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुई जब बस, पंडित नेहरू बस टर्मिनस के प्लेटफॉर्म संख्या 12 से टकरा गई, जहां यात्रियों की अत्यधिक भीड़ थी।.क्षेत्रीय प्रबंधक एम. येसु दनम ने कहा, ‘‘वाहन को पीछे करने के बजाय चालक आगे बढ़ गया और बस प्लेटफॉर्म से जा टकराई।’

विजयवाड़ा बस स्टेशन दोनों तेलुगू राज्यों आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क केंद्र है और विजयवाड़ा-गुंटूर बस सेवा प्रमुख सेवाओं में से एक है।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया।

FacebookTwitterWhatsapp