बहराइच जिला अदालत चार अगस्त तक बंद

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बहराइच, 24 जुलाई (एएनएस) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिला अदालत परिसर से 50 मीटर की दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद जिला न्यायाधीश ने शनिवार से अदालत परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं।

जिला न्यायाधीश चन्द्रभान ने शुक्रवार को बताया कि जिला अदालत परिसर से 50 मीटर दूर स्थित एक मकान में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज मिला है। इस कारण जिला अदालत परिसर निरूद्ध क्षेत्र में आ गया है।

जिल न्यायाधीश ने बताया कि निरूद्ध क्षेत्र में आने पर उच्च न्यायालय द्वारा अदालत परिसर बंद किए जाने के निर्देश हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में 25 जुलाई से चार अगस्त तक जिला अदालत बंद रहेंगी। इस दौरान रिमांड और जमानत की कार्रवाई अवकाश के दिनों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।

FacebookTwitterWhatsapp