बहराइच में जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, छह की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बहराइच , 02 नवम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार को तड़के गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।  पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे। शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त चाँद खान (51), शकील (08), सोहन (50), सोहन की पत्नी, सलीम (60) के रूप में की गई है, वहीं एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp