बहराइच में मामूली विवाद में युवक की पीट पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

बहराइच, 16 नवम्बर एएनएस। यूपी के बहराइच जिले में थाना रिसिया के खैरी दिकोली गांव में रास्ते में पेशाब करने के मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने सोमवार को बताया कि खैरी दिकोली के निवासी चिंताराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भतीजा सुहेल (23) रविवार रात घर के सामने रास्ते पर पेशाब कर रहा था। इस पर आपत्ति करते हुए पड़ोस के राम मूरत, आत्माराम, रामपाल, सनेही और मनजीत ने उसके साथ मार-पीट की। गंभीर रूप से घायल सुहेल ने जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

एसपी ने बताया कि मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर थाना रिसिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी राममूरत, सनेही तथा मनजीत को हिरासत में लिया गया है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp