बहुचर्चित सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को 21अगस्त तक न्यायिक हिरासत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना,11अगस्त, (ए) | बिहार के भागलपुर के सबौर स्थित बहुचर्चित लगभग 1000 के सृजन घोटाले की मुख्य फरार आरोपी रजनी प्रिया को आज पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया।
आपको बताते चलें कि रजनी प्रिया की गिरफ्तारी कल 10अगस्त को सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से की थी।

आज पटना के सिविल कोर्ट ने रजनी प्रिया को 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक रियासत में भेज दिया है। उनके वकील रोहित सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कोर्ट परिसर में मीडिया के सवाल पर मजाकिया लहजे मे कहा कि आप लोग बताइए की सृजन घोटाला कब हुआ था ? रजनी प्रिया की शादी कब हुई थी ? और रजनी प्रिया कब से कब तक सृजन में सचिव थी, ताकि हम बेल फाइल कर सकें । उन्होंने कहा कि सीबीआई ने रीमांड पर लेने के लिए अर्जी नहीं दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अगला डेट 21 अगस्त को है।

FacebookTwitterWhatsapp