बाइक सवारों ने पत्रकार के बेटे सहित दो को मारी गोली

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अलीगढ़,26 अक्टूबर (ए)। यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुुए दो युवकों को बाइक सवारों के गुट ने गोली मार दी। दोनों युवकों की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने उनको जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पत्रकार के बेटे को गोली मारने की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यह वारदात अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड हुई। जानकारी के मुताबिक पूर्व एएमयू छात्र कुशाग्र शर्मा पुत्र कमल शर्मा निवासी स्वर्ण जयंती नगर अपने दोस्त शिवम वार्ष्णेय के साथ रात 12:30 बजे करीब किसी काम से सेंटर प्वाइंट गए हुए थे। वहां उनका बाइक सवार युवकों के एक गुट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद मामला थम गया। कुशाग्र और शिवम स्वर्ण जयंती नगर की ओर रामघाट रोड से होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान उनको युवकों के गुट ने किशनपुर चौराहे से आगे घेर लिया और मारपीट की। इसके बाद दोनों को गोली मार दी। कुशाग्र के सीने और शिवम के पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस हमलावर युवकों की तलाश में जुटी हुई है। उनकी पहचान के लिए देर रात को सीसीटीवी कैमरे आदि खंगालने का काम किया गया। सीओ-3 श्वेताभ पांडे ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उनकी तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी उनको तलाश लिया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp