बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मेरठ (उप्र),नौ फरवरी(ए)मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दोषियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

थाना दौरला पुलिस के अनुसार क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी शाहनवाज (29) पुत्र ग्यासुददीन जली कोठी में बैंडबाजे वालों की वर्दी बनाने का काम करता था।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात शाहनवाज बाइक से मेरठ से अपने घर लौट रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 स्थित आईएचएम (इंस्टिट्यूट होटल मैनेजमेंट) के सामने बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि शाहनवाज के शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली एवं सीने में गोली लगी है, पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना की वजह जानने के लिए मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही, यह पता लगाया जा रहा है कि शाहनवाज की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp