जयपुर: आठ जुलाई (ए)
अधिकारियों के अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के भरतपुर कार्यालय के अधिशाषी अभियंता (सिविल) अवनीश सोनी को 30,000 रूपये (5000 रूपये भारतीय मुद्रा एवं 25,000 डमी मुद्रा) की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि उसके द्वारा किये गये काम के बिल पास करने की एवज में आरोपी 15,000 रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।