बिधूड़ी की टिप्पणी : मामला विशेषाधिकार समिति को भेजने का बिरला से आग्रह करेंगे विपक्षी दल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (ए) बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दल लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह करेंगे।.

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की तरफ एक पत्र ‘बहुत जल्द’ लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।

सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था।

बिधूड़ी ने ‘‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों’’ पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों की सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp