Site icon Asian News Service

बिनीश कोदियेरी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Spread the love

बेंगलुरु, 20 नवंबर (ए) बेंगलुरु की एक अदालत ने केरल माकपा के पूर्व सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोदियेरी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विशेष एनडीपीएस अदालत ने बिनीश की चार दिन की एनसीबी हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।

प्रवर्तन निदेशालय ने बिनीश को यहां मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने ईडी के मामले में न्यायिक हिरासत में रहते हुए 17 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से बिनीश के संबंधों का पता लगाने के लिये उनकी हिरासत मांगी थी क्योंकि उनकी कथित मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद अनूप से करीबी थी। आरोप है कि मोहम्मद अनूप के बैंक खाते में उन्होंने 50 लाख से अधिक रुपये स्थानांतरित कराए थे।

ईडी ने बिनीश पर अनूप के नाम पर बेनामी होटल चलाने का भी आरोप लगाया था

Exit mobile version