बिहार की 40 सीट में से राजग 31 पर, महागठबंधन नौ पर आगे

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना: चार जून (ए) बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में प्रदेश में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 31 सीट पर और विपक्षी महागठबंधन नौ सीट पर आगे हैं।

निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक राजग में शामिल जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) 14, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11, निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक राजग में शामिल जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) 14, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 11, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) एक सीट पर आगे है।

FacebookTwitterWhatsapp