बिहार चुनाव: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से ‘प्रश्नपत्र लीक, अपराध, रोजगार के लिए पलायन’ पर सवाल पूछे

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: दो नवंबर (ए) कांग्रेस ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासन में ‘जंगल राज’ होने के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आरोपों पर पलटवार करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में प्रश्नपत्र लीक, रोजगार की तलाश में परिवारों के ‘पलायन’ और जघन्य अपराधों में कथित वृद्धि के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की।

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधते हुए राज्य में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि का हवाला दिया और प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या यह उनकी “ट्रबल इंजन सरकार” का “तथाकथित मंगल राज” है?