बिहार ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री ने लोगों की मृत्यु पर शोक जताया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बिहार के बक्सर जिले में एक रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने की घटना में लोगों की मृत्यु से दुखी हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।.

मोदी ने कहा कि अधिकारी सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।.बुधवार की रात दिल्ली से असम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने से लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

FacebookTwitterWhatsapp