Site icon Asian News Service

बिहार: दूसरे चरण के चुनाव में शाम 6 बजे तक 53.51 फीसद लोगों ने किया मतदान

Spread the love

पटना,03 नवम्बर ए(एनएस)।  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम छह बजे तक 53.51प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर कोविड-19 से बचाव के निर्धारित मापदंड का पालन करते हुए मंगलवार को कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। ये 94 विधानसभा क्षेत्र 17 जिलों पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना में में पड़ते हैं। दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान एवं गौडाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज, वैशाली जिला के राघोपुर तथा खगडिया जिला के अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान अपराह्न चार बजे संपन्न हो गया। द्वितीय चरण में मतदान का समय सामान्य समय (पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराहन 06:00 बजे तक) ही था लेकिन उक्त सीटों पर समय में बदलाव किया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के साथ मतदान के लिए 41,362-41,362 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के संबंध में तमाम एहतियाती कदम उठाये गये हैं। 

Exit mobile version