बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिरी चरण का मतदान शुरू

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना,07 नवंबर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को शुरू हो गया । तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी।
गौरतलब है कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा  सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।

FacebookTwitterWhatsapp