बिहार में कोरोना वायरस के 1797 नए मामले, चार की मौत

पटना बिहार
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पटना, छह सितंबर (एएनएस )। बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तथा चार और संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि राज्य में जान लेवा संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 88.24 प्रतिशत हो गई।

शनिवार को ठीक होने की दर 88.01 प्रतिशत थी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1924 मरीज ठीक हुए हैं।

इसमें बताया गया है कि संक्रमण के कुल मामले 1,47,657 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 754 हो गया है।

बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,30,300 है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,603 है।

अब तक 40.22 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

नए मामलों में से पटना में 214, अररिया में 151 और भागलपुर में 89 मामले आए हैं।

चार मरीजों की मौत, बेगूसराय, भोजपुर और मधुबनी जिलों में हुई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp