Site icon Asian News Service

बिहार में कोरोना वायरस के 2803 नए पॉजिटिव केस मिले,संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार के पार

Spread the love

बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 1021 नए संक्रमितों की 24 जुलाईं और 1782 नए संक्रमितों की 23 जुलाई को पहचान की गई। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36, 314 हो गयी। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को मिले 1021 नए संक्रमितों में अरवल में 15, औरंगाबाद में 3, बाँका में 8, बेगूसराय में 43, भागलपुर में 103, भोजपुर में 16, बक्सर में 8, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 60, गोपालगंज में 1, जमुई में 5, जहानाबाद में 42, कटिहार में 2, खगड़िया में 31, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 36, मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 33, नालंदा में 30, नवादा में 2, पटना में 316, पुर्णिया में 23, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 24,  शेखपुरा में 15, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 2, सुपौल में 24, वैशाली में 15 और पश्चिमी चंपारण 5 संक्रमित मिले।

Exit mobile version